Faridabad News, 07 July 2020 : आज रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने टाउन पार्क सेक्टर -12 में लोगों को कोविड-19 एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया जिसमें हमारे आदरणीय एवं मार्गदर्शक हुकम सिंह एसीपी रीडर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने कोविड-19 में लोगों को जानकारी दी गई कि आप सभी मास्क पहनकर घर से बाहर निकले सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें हाथ पैर साबुन से धोते रहें और हुकम सिह रोज़ाना 40 किलोमीटर साइकल चला लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरुक करते हैं इस मोके पर हरियाणा पुलिस के ट्रैफ़िक ताऊ श्री विरेंद्र सिंह बलहारा जी का जन्मदिन भी भाजापा के उपाध्यक्ष वज़ीर सिंह डागर द्वारा मनाया गया डागर जीं भाजपा में अच्छे नेता व समाजसेवी हैं समय समय पर वे लोगों को जागरुक करते हैं उन्होंने भी पार्क में आए लोगों को ट्रैफ़िक संदेश दिया हमेशा खुश रहे बिजेंद्र सैनी ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताया की नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 शुरू हो चुका है इसके अंदर 10 गुना जुर्माना हैं पार्क में आए बच्चों व उनके माँ पिता को बताया कि अगर नाबालिक बच्चा ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है उसका चालान ₹25000 जुर्माना एवं उसके माता-पिता को 3 साल की जेल हो सकती है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें पुलिस को हमेशा सहयोग दें क्योंकि पुलिस ही आपके दुख सुख के साथी हैं इस मोके पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह सैनी, सौरव बिंदल बलजीत, राकेश कुमार, राजन, माही सिंह, सोनिया, पूजा मोजुद रहे