कोरोना से बचाव हेतु सेंट्रल बैंक ने ब्रांच में लगवाई पॉलीमर प्रोटेक्टिड सीट

0
765
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 July 2020 : फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब बैंकों में भी एहतियात के तौर पर कारगर कदम उठाने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एनआईटी ब्रांच ने बैंक कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के बीच दो गज की उचित दूरी रखने के लिए काऊंटर पर पॉलीमर प्रोटेक्टिड सीट लगवाई है, इससे बैंक कर्मचारी व उपभोक्ता दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। ब्रांच मैनेजर एल.सी. कदम ने बताया कि बैंक में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात किए जा रहे है, जहां उपभोक्ताओं को बैंक में आने से पूर्व उनके हाथों को सेनेटाईज करवाया जाता है वहीं बिना मास्क किसी को बैंक में अंदर नहीं आने दिया जाता। बैंक में आने उपभोक्ताओं से सख्त हिदायत है कि वह लाईनों में रहे और सोशल डिस्टेसिंग की सख्ती से पालना करें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ब्रांच के चीफ मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वह दिल्ली से प्रतिदिन फरीदाबाद आते थे, जिसके बाद तीन दिन बैंक बंद रहा और उसे पूरी तरह से सेनेटाईज करवाया गया। अब बैंक के कर्मचारी भी हाथों में गल्ब्स, सेनिटाईजर व मास्क आदि सभी सुरक्षा के उपकरण अपनाकर ही वर्क कर रहे है और प्रतिदिन बैंक खुलने के बाद सभी कंप्यूटरों व अन्य उपकरणों को सेनिटाईज करवाया जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कोरोना गंभीर बीमारी है, इससे डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतते हुए इसे लडने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here