Faridabad News, 10 July 2020 : जेसीबी और वीनस कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों के परिवारों के इस आंदोलन में शामिल होने से मामले ने खासा तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को सेक्टर 58 में जेसीबी के गेट पर कर्मचारियों की छटनी के विरोध में चल रही विधायक नीरज शर्मा की राम कथा में जेसीबी और वीनस कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों के परिवारों ने भी शिरकत की। धरना स्थल पर पहुंचे इन परिवारों ने कहा कि उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। खासतौर से वीनस कंपनी से निकाले गए वह कर्मचारी जिनके अंग भंग हो चुके हैं उनके परिवारों के समक्ष तो भयंकर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। परिवारों ने आरोप लगाया की कंपनियों के पास आर्डर हैं इसके बावजूद इन कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारी भर्ती किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में वीनस कंपनी के कर्मचारी नेता भी शामिल हुए और उन्होंने ऐलान किया कि इन कर्मचारियों की छटनी के विरोध स्वरूप वे लोग काले बिल्ले लगाकर कंपनी में काम करेंगे। आज क्षतिग्रस्त कर्मचारियों को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री बलजीत कौशिक ने भी इस राम कथा आंदोलन को अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा की फरीदाबाद औद्योगिक शहर है और यहां पूंजी के साथ श्रम की भी प्रधानता है। उन्होंने कहा कि पूंजी पतियों को चाहिए कि वह श्रम का भी सम्मान करें और कोरोना केस काल में जब हर और प्रतिकूल परिस्थितियां हैं मानवीय आधार पर इन कर्मचारियों की नौकरियां बरकरार रखें। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा ने तमाम कर्मचारियों और उनके आए हुए परिवारों को आश्वस्त किया कि उनकी लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा के सदन तक पूरी ऊर्जा के साथ लड़ी जाएगी। इस अवसर पर बलजीत कैशिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, संतोष कौशिक, मुकेश शर्मा, पूरण, आसाराम, लाल राम, रोहताश नैन, चौहान साहब, राजू आदि उपस्थित रहे।