सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

0
863
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 13 July 2020 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताब‍िक इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है। इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

बता दें कि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके रिजल्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नतीजों के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि CBSE Class XII Results : cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा उनकी प्राथमिकता है।

CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

www.results.nic.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here