क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को दबोचा, एक देसी कट्टा बरामद

0
970
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2020 : डीसीपी मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के अनुसार क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने कुलदीप पुत्र पूरण निवासी गांव गद्खेड़ा, छायशां फरीदाबाद को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।*

आरोपी को सूचना के आधार पर रेड कर दिनांक 13 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर थाना मुजेसर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 354 दर्ज किया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बयान किया है की आरोपी का अपने ताऊ के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले 3 साल से विवाद चल रहा है।

जिसके चलते रंजिश के तहत आरोपी ने यह देसी कट्टा मथुरा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपए में खरीदा था।

आरोपी का उसके ताऊ के साथ कई बार झगड़ा हो चुका है और झगड़े के दौरान आरोपी के भाई दयाचंद का पैर भी टूट चुका है।

आरोपी ने बयान किया कि उसका भाई दयाचंद पिछले 1 साल से लापता है। आरोपी अपने परिवार सहित रहता है। आरोपी का किसी भी गैंग से कोई वास्ता नहीं है आरोपी के ऊपर इससे पहले कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है।

आरोपी से उपरोक्त वारदात में एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here