Faridabad News, 15 July 2020 : ग्रैंड कोलम्बस इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अति उत्तम अंक प्राप्त करके धमाल मचा दी। अधिकांश छात्रों ने हर विषय में 90ः से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय की ख्याति को बढ़ाया। लगभग सभी विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषय में अति उत्तम अंक प्राप्त किए। विद्यालय के बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र ने छात्रों को व उनके सभी कुशल अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी प्रशंसनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी छात्रगण को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिय शुभ कामनाएँ दी। विद्यालय के निम्नलिखित छात्रों ने 90ः अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। मानसी गौर 97.4ः , आस्था वत्स 96.8:, धैर्य वर्मा 96.6ः, जिया कपूर 94.4ः, आदित्य तँवर 94.4ः, जसदीप कौर 94ः, कृतिका मल्होत्रा 93ः, स्वरूपिका तिवारी 91.8ः , प्राप्ति जैन 91.8:, मान्या पवार 90.8ः, खुशी चौधरी 90.6ः, नंदिनी गोयल 90: