मोतीलाल गुप्ता के 83वें जन्मदिन पर शैलेन्द्र भारती द्वारा साई भजन

0
1736
Spread the love
Spread the love

Faridabad News/ Sunny Dutta : 12 दिसम्बर तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर में प्रसिद्ध भजन गायक शैलेन्द्र भारती द्वारा की गई उन्दा साई भजनों की प्रस्तुति से साई सेवक मन मुग्ध हो गये। मौका था शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता के 83वें जन्मदिवस कार्यक्रम का इस अवसर पर प्रदेश के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल के अलावा उनके पुत्र संदीप गुप्ता, पूनम गुप्ता, मंजरी गुप्ता व ममता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने श्री गुप्ता जी की दीर्ध आयु कामना की और समाज के विकास में उनके द्वारा किये जा रहे योगदान की भी सराहना की।

गुप्ता जी के जन्मदिवस के अवसर पर ड्रांइिग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों से आये हुऐ बच्चों ने ड्रांइिग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसके उपरांन्त 19 वर्ष के ग्रुप में प्रथम स्थान सोनाक्षी, द्वितीय स्थान रंजीत -आरएस पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान त्रिवेणी फौजदार – शारदा यूनिवर्सिटी, 15-18 वर्ष के गु्रप में प्रथम स्थान अर्जून सिंह – सैनी सी सै स्कूल, द्वितीय स्थान रेखा – शिरडी साई बाबा स्कूल, तृतीय स्थान पूजा – शिरडी साई बाबा स्कूल, 10-14 वर्ष के गु्रप में प्रथम स्थान सृष्टि निशाद – डीसी मॉडल सी सै स्कूल, द्वितीय स्थान इशिता मदान – डीसी मॉडल सी सै स्कूल, बबीता – शिरडी साई बाबा स्कूल, 5-9 वर्ष के गु्रप में प्रथम स्थान नियाती रावत – आशा ज्योति विद्यापीठ, द्वितीय स्थान हर्षिता शर्मा – डीसी मॉडल सी सै स्कूल, तृतीय स्थान अकांक्षा – दिल्ली पब्लिक स्कूल को मोतीलाल गुप्ता जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस असवर पर शहर के उद्योगपति, गणमान्य सज्जनों तथा पार्षद नरेश नम्बरदार, डीएन कथूरिया, आर राघवन, रोटेरियन संदीप सिंगल, रोटेरियन अनिल राहत, मनोहर पुनयानी, एमएल बिदानी, राहुल अवस्थी, आरडी शर्मा, पवन गुप्ता, पीके गुप्ता, आरपी गुप्ता, विकी टीकी, डॉ चन्द्रशेखर, दीपक मंगला व साईधाम के सभी कार्यक्रताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here