महत्वाकांक्षा की पहली वर्षगांठ पर पर्यावरण को उपहार

0
888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 July 2020 : महत्वाकांक्षा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी पहली वर्षगांठ पर शहर के जाने माने लोगों के साथ मिलकर पौघरोपण किया। संस्थापक श्रीमती सपना सुरी ने बताया कि यह संस्था एनआईटी -5, फरीदाबाद में पिछले साल से समाज के वंचित बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। जैसे की (1950) में जुलाई महीना को “वन महोत्सव ” के महीने के रूप में घोषित किया गया था, इसलिए सोसाइटी ने पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए धरती मां के लिए योगदान देने का फैसला किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए, संस्था के सदस्यों और फरीदाबाद के लोगों ने अपने आस-पास एक संदेश फैलाते हुए पौधारोपण किया कि COVID-19 की इस महामारी की स्थिति में भी हम सभी पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं। इस पहली वर्षगांठ पर, फरीदाबाद के सम्मानीय लोगों में श्री बी आर भाटिया (अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन), दीप भाटिया ( हरियाणा मानवाधिकार सदस्य ), ए. एस. विरदी (सीनियर ऑफिसर, सी एंड एजी), शेखर बेक्टर (नेशनल जिम्नास्टिक कोच), अशोक सैनी (रिटाइर्ड जिला खेल अधिकारी), श्रीमती दीपिका कपूर, श्रीमती रश्मि गुप्ता, आदित्य के मोहन, श्रीमती नमिता भाटिया, आरजे फहीम, श्री राजेश चेची, श्रीमती दिव्या विरमानी जैसे अन्य लोगों ने संस्था को बधाई दी और इस नेक काम के लिए अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।संस्था ने कड़ी मेहनत करने और समाज में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here