Faridabad News, 26 July 2020 : गिफ्ट- ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कोरोना महामारी के दौरान लगातार जो रक्त्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, वह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। गिफ्ट संस्था ने जो महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है, उसके लिए मैं फॉउंडेशन का धन्यवाद करती हूँ, व साथ ही समाज को, खासकर युवाओं को कहना चाहूँगी की रक्त्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें। उक्त कथन हैं, बडख़ल विधानसभा की विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा के। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची विधायिका सीमा त्रिखा ने गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन के प्रधान मदन चावला का विशेष रूप से धन्यवाद किया और संस्था द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों में सहयोग देने का वादा किया। आज का रक्त्तदान शिविर गिफ़्ट व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के रूप के समर्पित किया गया।
सम्मानीय अतिथि के तौर पर आमंत्रित फरीदाबाद धार्मिक व सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन श्रीमति राधा नरूला ने गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर प्रशंसा की और बताया कि कोरोना के प्रथम लॉकडाउन के आरम्भ होते ही मदन चावला ने उनसे सम्पर्क साधा और विचार विमर्श किया कि किस प्रकार नियमों का उल्लंघन किए बिना रक्त्तदान जैसे अतिआवश्यक कार्य को निर्विघ्न अंजाम दिया जाये। श्रीमति राधा नरूला ने अपने अनुभव से मदन चावला का उचित मार्गदर्शन व समर्थन किया, जिसके फलस्वरूप फॉउंडेशन द्वारा ऐसे मुश्किल समय के बावजूद भी एक के बाद एक सफल रक्त्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है।
शिविर में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुँची मेयर सुमन बाला ने आयोजकों का आभार व्यक्त करने के साथ युवाओं व महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की नींव है और युवाओं को इस काम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये।
एन.आई.टी 86 विधानसभा के विधायक श्री नीरज शर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गिफ़्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
रक्त्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के प्रधान अजय चावला व उनकी टीम का भरपूर योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि गिफ़्ट व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद पिछले हफ़्ते भी मिलकर एक रक्त्तदान शिविर का सांझा आयोजन कर चुके हैं।
शिविर की शोभा बढ़ाने व आयोजकों एवं रक्त्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने शहर के कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से फरीदाबाद धार्मिक व सामाजिक संगठन के सरपरस्त व प्रधान क्रमशः श्री कंवल खत्री व जोगिंदर चावला, आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा के अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया व सचिव श्री बी डी भाटिया, पार्षद दिनेश भाटिया जावा, बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश भाटिया, उमंग बन्नुवाल के अध्यक्ष श्री दिनेश कपूर, सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव रविन्द्र सिंह राणा, फ्रंटियर बिरादरी संगठन के प्रधान श्री अजय कपूर, बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान श्री सुंदर लाल चुग, सचिव चुन्नी लाल चावला, श्री लोकनाथ अदलक्खा, समाजसेवी वेद भाटिया (मामा), पंजाबी सेवा दल के प्रधान परमजीत सिंह व कवलजीत सिंह, फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप से श्री संजय भाटिया 1डी, फ्रंटियर समाज सेवा संगठन से श्री सुदर्शनभाटिया, गुरुद्वारा नवरंग पंचायती से श्री अशोक अरोड़ा, समाज सेवी व रोटेरियन आई.पी. सिंह गुलाटी, समाज सेवी व रोटेरियन श्री अजय नाथ, समाजसेवी श्री मनमोहन (बब्बू) भाटिया, दार्शनिक शिक्षाविद डॉक्टर एम.पी सिंह, इंडियन रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ज़िला शाखा से श्री दर्शन भाटिया, श्री बी बी कथूरिया, श्री विमल खंडेलवाल, सुदर्शन वाहिनी के ज़िलाअध्यक्ष व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता श्री जितेश गेरा व श्रीमति महक गेरा, समाजसेवी कैलाश गुगलानी (लखानी चैरिटेबल ट्रस्ट), रोटरेक्ट क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली की सचिव मृदु चावला व सयुंक्त सचिव मृणाल चावला, मुनि महाराज (एन एच 5), समाजसेवी व शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर हेमंत अत्री, श्री संजय चोपड़ा, जितिन कालड़ा (जॉनी) आदि कई नाम प्रमुख हैं।
गिफ्ट के प्रधान मदन चावला ने बताया की फॉउंडेशन के कार्यों में उन्हें उक्त संस्थाओं के अतिरिक्त्त रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के बहुत से क्लब्स का सहयोग मिल रहा है। फॉउंडेशन के सचिव श्री भारत चोपड़ा ने कहा कि आने वाले समय में फॉउंडेशन और अधिक सहयोगी जोड़ कर संस्था को और मजबूत करेगी ताकि हम समाज के हित में और बेहतर काम कर सकें। फॉउंडेशन की सयुंक्त संस्थापक श्रीमति मनीषा चावला व कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति पूजा गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये श्री नीरज रतड़ा (सनी) व पवन झाम्ब का विशेष आभार जताया जिन्होंने ना केवल संगम पार्क में इस आयोजन की अनुमति दी बल्कि स्वयं रक्तदान किया व अपने मित्रों व परिजनों को भी रक्त्तदान हेतु प्रेरित किया। रोटरी ब्लड बैंक की कार्यशैली व सहयोग की जितनी भी सराहना की जाये व कम होगी, श्री बृजेश चावला ने मीडिया को खासतौर पर सबको बताया।