युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
1760
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नेहरु युवा केन्द्र फरीदाबाद के तत्वाधान मे राजकीय सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल एनआईटी 3 मे देश भक्ति एव राष्ट्र निर्माण मे युवाओ की भूमिका विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे सचिन ने प्रथम, निकिता ने द्वित्तीय एव सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान को 5 हजार द्वित्तीय स्थान को 2 हजार व तृतीय स्थानको 1000 का पुरस्कार एव प्रशस्तिपत्र दिये गये। निर्णायक दल मे रिटार्यट डीओ एव कवि मन्जीत सिह, अनिता शर्मा, अघ्यापक व श्रीमती कृष्णा अघ्यापक थे।

कार्यक्रम के प्रराम्भ मे नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री सुनील कौशिक ने नेहरु युवा केन्द्र के कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जायेगी जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेगा तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा जहा प्रथम द्वित्तीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को क्रमश 2 लाख, 1 लाख व 50 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरु युवा केन्द्र फरीदाबाद के लेखाकार वसीम वारिस ने प्रतियोगिता के नियमो से अवगत कराया।कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे सुशील कान्हवा, कोर्डिनेटर एन एस एस ने उपस्थित होकर युवाओ को समाज सेवा व देश भक्ति के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे राजकीय सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मदान ने विशेष सहयोग किया।
कार्यक्रम मे फरीदाबाद जिले के विभिन्न गावो से आये प्रतिभागी सहित केशव गोड, श्रीमती आशा, श्रीनीरज, श्रीराजू, श्रीकुलदीप, इन्द्रजीत व पलवल जिले से श्री ललित, दीपक व श्री वसीम उपस्थित होकर व सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here