विधायक सीमा त्रिखा ने किया स्वास्थ्य गणक मशीन का उदघाटन

0
1045
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Aug 2020 : जहां भारतवर्ष में 61 प्रतिशत मृत्यु केवल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे हृदयघात, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गुर्दे की बीमारियों की वजह से होती हैं ( भारत: प्र्रदेशों का स्वास्थ्यं की रिपोर्ट), जरूरत है कि इन बीमारियों पर सूक्ष्म अवलोकन तथा नियंत्रण की। अत: स्वास्थ्य निवारक सेवाओ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ंपीकर हेल्थ टैकं जोकि एक स्वास्थ्य निवारक सेवा प्रदाता हैं अपनी पहली स्मार्ट सेवा हेल्थ टैलर मशीन का प्रमोशन किया हैं जिसका उद्देश्य जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रभाव को अपनी हेल्थ टैलर मशीन द्वारा नियंत्रित करना है।

स्वास्थ्य गणक मशीन का उदघाटन श्रीमती सीमा तिरखा, माननीय विधायिका,बडखल विधान सभा,फरीदाबाद तथा डॉक्टर अनिल वाली (ऑनलाइन उपस्थित) प्रबंध संचालक फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आईआईटी दिल्ली के द्वारा ५ङ्ख॥/२६्र एनएच-5, मार्किट पर किया गया। स्वास्थ्य गणक मशीन (एचटीएम) में रोगी के परीक्षण नमूने डाले जाते हैं। इसके बाद मशीन 10 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडो जैसे कि रक्तचाप, हीमोग्लोबिन,रक्त शर्करा ( मधुमेह),एसपीओ2, हृदय गति, फेफड़ा नि:श्वास आयतन (पीपीएफ ),फोर्स्ड नि:श्वास आयतन (एफईवी1) , शरीर तापमान, कद तथा भार पर स्वास्थ्य विवरण प्रदान करती है। यह विवरण स्वत: ही वेब पर संचित हो जाता है, जिसे रोगी द्वारा कभी भी स्मार्टसेवा मोबाइल एप्प से प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त यह आश्चर्यजनक तीव्रता से (8 मिनट)सभी परीक्षण के नतीजे बेहद कम दामों पर (10 परीक्षण 100 रूपये में) दे देती है, रोगी के विवरण को सुरक्षित संचय कर लेती है, ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह, दवाओं के लिए ई फार्मेसी उपलब्ध कराती है तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी वस्तुए ऑनलाइन मुहैया कराती है।

विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि स्वास्थ्य गणक मशीन एक अच्छा कदम है जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह से टेस्टों की सुविधा उपलब्ध होगी वो भी वाजिब कीमतों में। श्री पीयूष गोयल, सीईओ तथा प्रबंधक अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अपनी स्मार्टसेवा एचटीएम आउटलेट के द्वारा पूरे देश में प्रिवेंटिव हेल्थ केअर सर्विस प्रदान करने की आशा करते है जोकि आमजनता की पहुँच मे सस्ती हो। कंपनी का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी अन्य संस्थाओं के साथ जुडक़र एक जबरदस्त ढांचा खड़ा करना है जो कि जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी बड़ी जरूरत को पूरा करे। कंपनी पूर्ण स्वास्थ निवारक हल प्रस्तावित करती है जिसमे ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह तथा दवाइयों की ओनलाइन खरीद से लेकर रोगी का सारा विवरण संरक्षित करना शामिल है। इस अवसर पर तरूण सिंगला, अभिषेक वाष्र्णेय, देवयाशुं गौड, दीपक कुनाल, देवेन्द्र, पंकज, शशी, अंकित अभिषेक, मनीश, मोनिका, नवीन व प्रवीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here