मानव रचना यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई डिग्रियां

0
1449
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) ने आज अपने कैम्‍पस में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गोदरेज इंडस्‍ट्रीज के एमडी श्री नादिर गोदरेज; लाहती यूनिवर्सिटी ऑफ एप्‍लाइड साइंस, फि‍नलैंड की पूर्व-अध्‍यक्ष डा. आऊती कैलीओनिनेन; मानव रचना एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस (एमआरईआई) की चीफ पैट्रन , श्रीमती सत्या भल्ला; अध्‍यक्ष डा. प्रशांत भल्ला, उपाध्‍यक्ष डा. अमित भल्ला; एमआरयू के कुलपति डा. संजय श्रीवास्‍तव; एमआरयू की पीवीसी डा. मीनाक्षी खुराना; एमआरईआई के एडवाइजर डॉ प्रीतम सिंह; परफेक्ट ब्रेड के श्री एच के बत्रा; साइकोट्रोपिक्स इंडिया के श्री नवदीप चावला; एच सी सी आई के श्री रवि वासुदेवा और एमआरईआई के विभिन्‍न संस्‍थानों के डीन और डायरेक्‍टर्स भी उपस्थित थे।

कनवोकेशन की शुरुआत की घोषणा श्रीमती सत्या भल्ला ने की। इस अवसर पर श्री नादिर गोदरेज और डॉ आऊती को फिलोसोफी में आनरेरी डॉक्टरेट डिग्री से नवाज़ा गया। कॉन्वोकेशन के संस्करण ‘प्रतिबिम्ब ‘ का सभी दिग्गजों ने मिलकर उद्घाटन किया। 2017 बैच (एमबीए, एमटेक और बीटेक कार्यक्रम) के 392 मेधावी छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन करने के लिए विशेष अवार्ड प्रदान किए गए। विशेष अवार्ड और मेडल के लिए चुने गए सभी विजेताओं का चयन एक अच्छी तरह से गठित प्रक्रिया के तहत किया गया था, जहां प्रत्‍येक छात्र के नामाकंन का मूल्‍यांकन डीन और डायरेक्‍टर्स की अध्‍यक्षता वाली कमेटी ने किया था।

सुश्री राशि गुप्‍ता (इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी) ने सामुदायिक सेवा क्षेत्र में अपनी उत्‍कृष्‍ट काम के लिए संरक्षक अवार्ड हासिल किया। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्धि हासिल करने के लिए श्री तरुण सिंह (मैकेनिकल) को प्रेसिडेंट अवार्ड प्रदान किया गया। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्धि हासिल करने के लिए श्री अंजन कार (इलेक्‍ट्रोनिक्‍स) को वाइस प्रेसिडेंट मेडल से सम्‍मानित किया गया। श्री रोहित गोयल (मैकेनिकल) को उनके शैक्षणिक कौशल के लिए वाइस चांसलर मेडल से सम्मानित किया गया। वह बीटेक में टॉपर हैं। सुश्री श्‍वेता गोसैन (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स) को शैक्षणिक, खेल और अन्‍य गतिविधियों में उत्‍कृष्‍ट नेतृत्‍व क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए स्‍टूडेंट लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया।

लक्ष्‍य शर्मा (मैकेनिकल) को अनुसंधान के क्षेत्र में, महक लांबा (कम्‍प्‍यूटर साइंस) को प्रोफेशनल कुशलता और अभिजीत सिंह (मैकेनिकल) को टेक विशेषज्ञ के तौर पर ‘आउटस्‍टैंडिंग अचीवर’ घोषित किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों के टॉपर्स को भी सम्‍मानित किया गया।

इस अवसर पर एमआरईआई कैम्‍पस से मोबाईसी साईकिल को झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाईसी भारत का पहला डॉकलेस साईकिल शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म है। मोबीसाई ‘स्‍मार्ट बाइक्‍स’ इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी) लॉक और जीपीएस ट्रैकिंग के साथ आती हैं मोबीसी के “स्मार्ट बाइक” चीजों के इंटरनेट (आईओटी) ताले और जीपीएस ट्रैकिंग के साथ आते हैं, जिससे रिमोट मैनेजमेंट और ट्रेसेबिलिटी को सक्षम बनाया जा सकता है। इन डॉकलेस बाइक्‍स को किराये पर लिया जा सकता है और कही भी पार्क किया जा सकता है। मोबीसाई साईकिल को अपनाने वाला एमआरईआई पहला प्राइवेट संस्‍थान है। एमआरईआई में साईकिलों को खड़ा करने के लिए एक सुनिश्चित स्‍थान कैम्‍पस को साफ और स्‍वस्‍थ रखने को सुनिश्चित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here