Faridabad News, 16 Aug 2020 : बन्नुवाल वेल्फेयर association द्वारा आज Nit 1 k ब्लॉक पार्क मे प्लाज्मा स्क्रीनिंग केम्प का आयोजन फरीदाबाद प्लाज्मा बैंक ESiC मैडिकल कॉलेज द्वारा रेड क्रॉस फरीदाबाद के सहयोग से किया गया।
इस केम्प मे कोरोना से ठीक हुए 6 लोगो मे अपना प्लाज्मा के लीये सैंपल दिये साथ ही साथ सभी को प्लाज्मा डोनेशन के बारे मे सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी के साथ बन्नुवाल ग्रुप द्वारा 1 दिव्यांग को ट्राईसाईकल दी तथा 2 गरीबो को साईकल भी दी गयी।
ESIC मैडिकल कॉलेज द्वारा मुसतक़ीम जी द्वारा सबके सैंपल लिये गये और बताया गया की जब भी कही भी कोई भी प्लाज्मा डोनेशन के लिये सैंपल देना चाहे तो ESiC द्वारा घर से सैंपल लेने की भी सुविधा है तथा साथ ही ESic मे सैंपल देने के लिये सुबह 8 से शाम 8 बजे तक पूर्ण सुविधा है।
रेड क्रॉस से डिस्ट्रिक्ट प्लाज्मा कोर्डिनेटर उमेश अरोरा ने बन्नुवाल ग्रुप के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद किया और सभी से अनुरोध किया कि यदि कोई भी कहिं भी इस तरह के केम्प लगवान चाहे तो हमे सम्पर्क कर सक्ता है।
इस केम्प मे बन्नुवाल ग्रुप से श्री राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, रेनू भाटिया, सँजय अरोरा, सुशील भाटिया, पार्षद दिनेश भाटिया, आशा भटिया, अजीत कौर और लायनस क्लब से श्री महेश बांगा जी उपस्थित रहे।