सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में भव्य रूप से मनाया वार्षिकोत्सव

0
1053
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सूरजकुण्ड के दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘विरासतं’ का आयोजन बड़े भव्य रूप से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति,उपभोक्ता मामलो एवं वन विभाग के मंत्री कर्णदेव कंबोज जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा(पूर्व मुख्य संसदीय सचिव) उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सूरत सिंह वर्मा,सुभाष सुधा विधायक थानेसर कुरूक्षेत्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम का आगाज प्रार्थना व गणेश वंदना द्वारा किया गया। इसके उपरांत स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना ने माननीय अतिथिगणों का हार्दिक अभिनन्दन करके उन्हें स्मृति चिन्ह्र के रूप में शॉल देकर सम्मानित किया तथा अतिथिगणों का आभार प्रकट करते हुए विद्याथियों को शिक्षा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात विद्याथियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसमें विशेष कार्यक्रम थे सम्राट अशोक, पंचतत्व, घूमर नृत्य, नवदुर्गा, रेडियो मेलोडी, बंगाली लोकनृत्य, कश्मीरी लोकनृत्य, सूफी व भांगड़ा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस समारोह में नन्हें मुन्हें बच्चों के मोगली,बालीवुड फ्यूजन तथा टालीवुड फ्यूजन जैसे कार्यक्रमों को देखकर अभिभावक रोमांचित व हार्षित हुए। साथ ही साथ शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्याथियों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में स्कृल के चेयरमेन एण्ड सीनियर एडवोकेट डी.पी भड़ाना ने सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए विद्याथियों की प्रतिभा व रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें देश का कर्णधार बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कर्णदेव कंबोज ने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी विरासत और धरोहर है। इसी संस्कृति से अन्य संस्कृतियों का उदगम हुआ है। भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों से श्रेष्ठ है। उन्होनें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों को अभिभावकों व समारोह में उपस्थित सभी के समक्ष रखते हुए लिंग अनुपात से अवगत कराया और जागरूक किया। इसी के साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि शिक्षा के साथ ही बुद्वि का विकास होता है। शिक्षा जीवन में सही गलत का निर्णय करने की श्रमता प्रदान करती है। इसलिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है और शिक्षा के द्वारा ही हम देश का विकास कर सकते है। इसके बाद विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रंशसा की। कार्यक्रम के अंत में ग्रांड फिनाले का प्रसारण करते हुए राष्ट्रगान हुआ एवं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति देब जानी सेन गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समारोह की समाप्ति की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here