महज 1 घंटे के अंदर जीपीएस की वजह से चोर और गाड़ी दोनो को पुलिस ने पकड़ा

0
1104
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 24 Aug 2020 : मध्य प्रदेश के रीवा सेंटर में रीवा सिटी के ऑपरेटर गौरव त्रिवेदी(8982608850), गाड़ी नंबर :-UP33AT5566 लोडिंग से खाली होकर रीवा रताहरा में खड़ी थी, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही से चोर ने गाड़ी को मौका देखकर पार कर दिया, जब आपरेटर को पता चला तो उन्होंने व्हील्स आई के सेल्स एक्सक्यूटिव लवकुश त्रिपाठी की मदद लेकर गाड़ी की लोकेसन दिखवाई और रिले ऑफ कर दिया और जीपीएस की मदद से नजदीकी थाने में फोन किया, पुलिस को लोकेसन रताहरा की बताई गई और पुलिस की सक्रियता से तुरंत ही गाड़ी को चोर सहित रीवा से पकड़ कर थाने ले आयी।

आपरेटर ने Wheelseye परिवार को दिल से शुक्रिया अदा किया हैऔर कहा है कि अब जितनी भी गाड़ियां मेरे ग्रुप में है सबके मालिको से अनुरोध करूँगा की वो wheelseye का जीपीएस लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here