नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के प्रति लोगों को किया जागरूक 

0
944
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2020 :  माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशानुसार एवं पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल ने रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की टीम के सदस्य बिजेंद्र सैनी व ट्रैफीक पुलिस बिनय कुमार की टीम के साथ सैनिक कॉलोनी चौक रेड लाइट पर लोगों को समझाया गया कि अब नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो चुका है इसमें जुर्माना 10 गुना बढ़ चुका है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और सड़क पर काफी जगह सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं इसलिए आप यह न समझें की पुलिस सड़क पर नहीं है तो आप चालान से बच जाएंगे अब आपका चालान सीसीटीवी से देखकर पोस्टल चलान घर पर आ सकता है इसलिए सड़क पर सावधानी से चलें। अब दुपहिया वाहन पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही लोगों को जिलें क़ी जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क मुफ्त में वितरण किए तथा मास्क के लिए लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप घर से बाहर जाने से पहले मास्क ज़रूर लगाए वरना मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना है।

इस जागरूक अभियान में ट्रैफ़िक सब इन्स्पेक्टर श्रीमान बिनय कुमार जी व उनकी सारी टीम व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, सौरव बिंदल व अन्य लोग मोजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here