एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एमजी लॉन्च करेगी Gloster

0
1107
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 15 Sep 2020 : 2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के भविष्य की ओर लेकर जा रहा है और इस दिशा में अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। एमजी ने एक नए चरण में प्रवेश किया है और हमें स्मार्ट मोबिलिटी की एक नई लहर में ले जाने को लेकर उत्साहित हैं। एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ MG Gloster की पेशकश इसी कड़ी में एक प्रयास है। Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी होने का गौरव हासिल करेगी।

  • एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल एक एक्टिव सेफ्टी सिस्टम है जो आगे चल रहे वाहन के साथ सुरक्षित दूरी बनाते हुए धीमा और उस दूरी को बनाए रखकर सुरक्षा बढ़ाती है।
  • MG Gloster की एक और हाई-टेक ऑटोनॉमस फीचर का पता चला: एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
  • MG Gloster में बीएमडब्लू और वॉल्वो कारों जैसी इंटेलिजेंस फीचर मिलते हैं

MG Gloster की ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM) और ऑटो पार्क असिस्ट (APA) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं। कार को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था।

वीडियो लिंक-

MG Gloster to come with Adaptive Cruise Control…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here