एसआरएस पर्ल सोसायटी के सेंट्रल पार्क में किया पौधारोपण

0
931
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Sep 2020 : तिगांव के विधायक राजेश नागर के अनुज सुधीर नागर ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि पृथ्वी पर पेड़ उगाकर भगवान ने मनुष्य को जीवन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। अगर पृथ्वी पर पेड़ नहीं होते तो मानव का बचना धरती पर नामुमकिन था। श्री नागर उदयीमान क्रिकेटर युवराज के 14वें जन्मदिवस पर एसआरएस पर्ल सोसायटी के सैन्ट्रल पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपित करने के बाद उपस्थित रेजीडेंट को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसआरएस पर्ल रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष नरवाल व अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

उदयीमान क्रिकेटर युवराज केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 के नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा अभी तक 1400 पौधों का रोपण करा चुके है। उपस्थित रेजीडेंट्स को सम्बोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है। इससे हमारा जीवन संभव होता है। पेड़ों से हमें फल-फूल व जीवन रक्षक औषधियां भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर युवराज की तरह ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करवाना चाहिए। पृथ्वी पर जितने ज्यादा पौधे रोपित किए जाएगें। उतना ही हम ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से छुटकारा पा सकेगें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here