Faridabad News, 25 Sep 2020 : एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, श्रेष्ठ विचारक एवं चिन्तक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर -12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन कर उन्हे याद किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पं दीनदयाल उपाध्याय जी बहुत आदर्श वादी विचारधारा के धनी थे। हमे उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए और उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं आशीष, पं नवीन, पं रामजीलाल, पं ओमबीर, पं दादा कैलाश सहित अन्य उपस्थित रहे।