ऑनलाइन प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए वरदान साबित होंगी : धीरेंद्र खड़गटा

0
977
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Oct 2020 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते राज्यस्तरीय बाल महोत्सव-2020 का आयोजन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद धीरेंद्र खडग़टा ने डिजिटल तरीके से किया और कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सफल प्रयास से वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते ऑनलाइन प्रतियोगिताएं जिले के बच्चों के लिए उपयोगी साबित होंगी और बच्चे देश के भविष्य होते है इनके बौद्धिक विकास के लिए बाल कल्याण परिषद ने जो कदम उठाया है वह सरहानीय है। इससे जिले के बच्चों का मानसिक (सर्वांगीण) विकास होगा और बच्चे समय का सदुपयोग कर सकेंगे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये हैं। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जैसे एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला नूंह इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, सभी सरपंचों तथा युवा क्लबों, संस्था के आजीवन सदस्यों, सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, एसआरएफ फाउडेशन इत्यादि का सहयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे के इच्छुक है वे 10 से 10 नंवबर तक विभाग की वैबसाइट (http://childwelfareharyana.com/balmahotsav/) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपनी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश कुमार (9813627780) जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री (8285170000) से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डीईओ नदीम अख्तर, बाल कल्याण समीति के चैयरमैन राजेश कुमार, सदस्य विनोद कुमार, संजय, ममता आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here