Faridabad News, 21 Oct 2020 : नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर बाटा फ्लाईओवर के नीचे झलानी टूल्स कंपनी की जमीन पर बनी दुकानों को पिछले साल तोड़ दिया गया था । लेकिन आज बुधवार को नगर निगम ने बाटा फ्लाईओवर के नीचे बनी दुकानों को भी तोड़ दिया है। इस मामले की सुचना फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक को मिली।उन्होंने मौके पर पहुंच कर तोड़फोड़ का विरोध किया और तोड़फोड़ दस्ते को पीछे का रास्ता दिखा दिया। दुकानदारों ने श्री कौशिक के साथ हरियाणा सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहाकि भाजपा सरकार अब गरीबों को बेघर करने के साथ साथ उनकी रोजो रोटी छीनने का काम कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पेट भर खाना खाने के भी लाले पड़ गए हैं। लोगो के पास काम धंधा नहीं है गरीब तबका कुछ करना चाहता है तो उनकी दुकानों को तोड़ दिया जाता है। त्यौहार सर पर है लोगो के पास काम नहीं है भाजपा सरकार इनको काम देने से तो रही बल्कि इनको उजाड़ा जा रहा है। इस बेरहम भाजपा सरकार के नेताओं पर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है, और अब वे गरीब मजदूर वर्ग के सिर के ऊपर से छत भी हटाना चाहती है,ताकि गरीब व्यक्ति सड़कों पर आ जाए और दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो जाए। उन्होंने कहाकि हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा गरीबों,किसानों व व्यापरियों के साथ है उनकी हर समस्याओं को हरियाणा की भाजपा सरकार से टक्कर लेकर ईंट से ईंट बजाने का काम कर रही है। उन्होंने कहाकि हरियाणा की भाजपा सरकार अगर गरीबो को इसी तरह उजाड़ती रहेगी तो कांगेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।इस मौके पर रंधावा फागना,हरिचंद,किशन,देशराज सौरोत,टीकम सिंह गौतम मौजूद थे