रिजव्यू की महिलाओं ने मनाया डांडिया उत्सव

0
875
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2020 : कोरोना के बीच सैक्टर-21 रिज्व्यू अपार्टमेंट में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिजव्यू अपार्टमेंट की महिलाओं ने जमकर डांडिया व गरबा खेला। इस मौके पर विभिन्न वर्गों में पुरस्कार भी वितरित किए गए। नवरात्र के मौके पर डांडिया के आयोजन से लोग काफी खुश नजर आए। आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, इंदु रघुवंशी ने बताया कि सभी के सहयोग से यह सफल आयोजन हुआ। इसमें सोसायटी के प्रधान पवन पुशकरणा,व उनकी धर्मपत्नी प्रीति पुशकरणा की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर पिछले लंबे समय से लोगों के मन में एक नकारात्मकता आ गई थी जिसे दूर करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी में डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाए। विशेष बात यह रही कि जहां बेटियों ने अपनी मां के साथ डांडियां खेला तो वहीं सास अपनी बहुओं के साथ डांडियां खेलते देखी गईं। लंबे समय बाद इस तरह के आयोजन की खुशी महिलाओं के चेहरे पर देखते ही बन रही थीं। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी डांडिया पर प्रस्तुति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here