Faridabad News, 29 Oct 2020 : अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में पढ़ने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता की हत्या मामले में आज पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ में पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की ओर सांत्वना दी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
गोयल द्वारा कहा गया कि निकिता पूरे देश की बेटी है और निकिता के हत्यारों की बख्शा नही जायेगा गोयल ने कहा कि सरकार पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि भविष्य में किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा अपराध न हो सके। गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में सभी वर्गों के हितों की सरकार है जो किसी के साथ भी अन्याय बर्दाश्त नही करेगी फिर वो चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से हो। उन्होने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए न्यायपालिका पर भरोसा रखने और हर समय पीड़ित परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़े रहने का आश्वासन दिया।