351वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

0
1058
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद महानगर पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 33 विधार्थी शाखाओं में महान बलिदानी, वीर, देश भक्त, धर्मरक्षक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 351वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवन पर आधारित थी। यह प्रतियोगिता तीन विभिन्न स्तरों पर आयोजित होगी। प्रथम चरण शाखा स्तर पर द्वितीय नगर स्तर पर तथा तृतीय परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण की प्रतियोगिता में नवीं कक्षा तक के 339 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 20 वैकल्पिक तथा 30 लिखित प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विधार्थी प्रमुख श्री राम बहादुर जी ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषो के जीवन से तथा अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने की अनूठी पहल है। श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन पर आधारित पुस्तक को समाज के सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से पढ़ा और प्रतियोगिता में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here