Faridabad News : प्रशासन द्वारा चलायी जा रही गौशालाओं मे गौ धन का मरना बदस्तूर जारी है कडकती ठंड और भूख से इन गायों की मौत हो रही है चारे की स्थिति भी दयनीय है पराली का सडा हुआ भूसा खाकर मरने के लिए मजबूर है गौ माताये। स्थिति इतनी बदतर है कि छत के लिये शेड डाल दिये गये है साईडे खाली है जिससे ठंडी हवाएं नही रुक पाती। प्रशासन इस और से उदासीन बना हुआ है ज्यादा से ज्यादा एक डाक्टर भेज कर रिपोर्ट बनाई और इति श्री।आज से पहले कभी इतनी बडी संख्या मे गौ धन की मौतें नही हुई। प्रशासन स्पष्ट निर्देश जारी करे गौशाला मे आने वाली हर गौ धन का रिकॉर्ड हो। मरने वाली गाय का पोस्टमार्टम के बाद ही संस्कार हो। सरकार की तरफ से और दूसरे लोगों से मिलने वाले अनुदान का हिसाब रखा जाये और समय समय पर इसका आडिट भी हो। गौ संवर्धन के नाम पर जारी करोडों रुपये की पाई पाई का हिसाब हो। गौ सेवा के नाम पर बने सरकारी बोर्डों की सार्थकता भी परखी जाये जो सिर्फ नाम के रह गये है।