दिल्ली पार्टी के किंग साहिल सोंधी बतौर चीफ गेस्ट 22 नवम्बर को बुढ़ाना में

0
1065
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Nov 2020 : प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी द्वारा अभी हाल ही में शूट की गई फिल्म बेरवा बिरान 18 पेंड्डे का पोस्टर 22 नवम्बर को बुढ़ाना में ही लांच होगा। ये जानकारी फिल्म के डायरेक्टर हर्ष यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का पहला पोस्टर कार्यक्रम की चीफ गेस्ट हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी और हैंगओवर नाइट्स पार्टी एंटरटेनमेंट सर्विस दिल्ली के ओनर साहिल सोंधी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से लांच किया जायेगा। इससे पूर्व दोनों मुख्य अतिथिगण यहां पर फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की चौथी आगामी फिल्म चालबाजी में काम करने वाले कलाकारों का आडीशन लेंगे। इस दौरान दोनों अतिथियों को फिल्म के डायरेक्टर हर्ष यादव व अभिनेत्री कविता राठौर द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उसके बाद यहां पर मुख्य अतिथि मुस्कान बेबी द्वारा अपने आगामी हरियाणवी सोंग लठ की खोड के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके बाद दोनों अतिथि पत्रकारों से बातचीत और जलपान करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। दूसरी और फिल्म बेरवा बिरान 18 पेंड्डे के प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने बताया कि अभी तक उनके पास मात्र 22 नये और पुराने कलाकारों के आवेदन आये हैं। फिल्म में किसे काम मिलेगा ये दोनों मुख्य अतिथि तय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here