मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
565
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Nov 2020 : प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ाकर 53 हजार से 10 लाख करने का वीरवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार मुर्दाबाद एवं खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्षा कु. शैलजा के मीडिया सलाहकार राकेश तनेजा के निधन पर दो मिनट का शोक जताया। कांग्रेसियों नें प्रदेश की खट्टर सरकार पर मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ाकर छात्रों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया हुए कहा कि हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस 53 हजार से बढ़ाकर सीधा 10 लाख रूपए सालाना करने के बाद गरीब, दलित एवं पिछड़े हुए छात्र डॉक्टर बनने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने सरकार के इस कदम की कठोर आलोचना की और इसे सरकार का छात्र विरोधी कदम बताया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने बताया कि सरकार के नए आंकड़ों के बाद एक गरीब एवं साधारण परिवार के बच्चे को भी डॉक्टर बनने के लिए 40 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। जोकि गरीब एवं साधारण परिवारों के बस की बात नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए इस छात्र विरोधी कदम से उन छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, जो प्रतिभावान तो हैं, परंतु उनमें सरकार की बढ़ाई हुई फीस भरने का सामर्थ्य नहीं है। कांग्रेसियों ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी खट्टर सरकार के सामने आ गई जो, आर्थिक मंदी के दौर में उन्होंने छात्रों पर यह तानाशाही फैसला लागू किया है। सरकार के इस फैसले के भविष्य में दुष्परिणाम निकलेंगे और गरीब एवं साधारण परिवार के बच्चों के लिए मेडिकल शिक्षा मात्र एक सपना बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा सरकार केवल अपना हित देख रही है, उसे लोगों की जिंदगी, छात्रों के भविष्य और मजदूरों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। प्रदर्शन में विधायक नीरज शर्मा, पूर्व पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक , प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश प्रवक्ता योगेश कुमार ढींगडा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कोर्डिनेटर गौरव ढींगडा, सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कौशिक, एडवोकेट अनुज शर्मा, एस एल शर्मा, अनीशपाल, वेद प्रकाश यादव, विनोद कौशिक, सुनीता फागना, अनिल कुमार नेताजी, नरेश वैष्णव, यूथ कांग्रेस प्रदेसघ महासचिव मोनू ढिल्लो, चुन्नू राजपूत, सोनू सलूजा,रंधावा फागना, समीर धमीजा, मोहित अरोडा व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here