पहली से आठवीं तक के बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था की गई है : एसडीएम अपराजिता

0
1209
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2020 : एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमंडल में पहली से आठवीं तक के बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं इसके अलावा के पास फोन की सुविधा नहीं है उनके लिए शिक्षा शिक्षामित्र बनाए गए हैं। शिक्षा मित्रों के फोन के सहयोग से बच्चों को ऑनलाईन बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई करवाई जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एजुसेट तथा टीवी चैनलों पर भी नियमित रूप से बच्चों की कक्षाएं लगाई जाती है तथा उनकी शिक्षा सम्बंधित त्रुटियां भी दूर ऑनलाईन करवाई जाती हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे जिनके पास स्मार्ट फोन नही है, उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्टफोन मुहिम चलाई गई है। जिसमें जिलाभर के 110 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। यह स्मार्टफोन फोन बैंक में कर्मा बैंक के माध्यम से गरीब बच्चों को दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों बैंकों में रोटरी क्लब तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्मार्टफोन डोनेट किए जाते हैं। जो शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त में गरीब परिवारो के विद्यार्थियों को दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here