Faridabad News, 12 Jan 2021 : एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि नुक्कड़ नाटक जन जागरूकता का सबसे बेहतरीन साधन हैं। इसी के मद्देनजर अब पोषण अभियान को आमजन तक पहुंचाने के लिए यह नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा इसके लिए पूरे फरीदाबाद जिला में पोषण अभियान के अंतर्गत 168 नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। एसडीएम जितेंद्र कुमार मंगलवार को बडोली गांव से अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लोगों को स्वस्थ खानपान के फायदे बताकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें विशेषकर बालिकाओं के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग में चल रही योजनाओं का लाभ उठाना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत गाँव के लिंगानुपात को बढ़ाने में मदद करें तथा गर्भ में पल रही बच्चियों को न मारें। उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ ऐसा कर रहे है उन पर वांछित कार्यवाही भी की जाएगी। सीएमजीजीए रूपाला ने भी आम जनता का परिवार पहचान पत्र के बारे में अवगत करवाया तथा सभी को परिवार पहचान पत्र जल्द से जल्द बनवाने के लिए कहा। इस मौके पर जिला संयोजक, पोषण अभियान गीतिका ने सभी को पोष्टिक खाने के लिए जागृत किया तथा कोरोना से बचाव के लिए साफ़ सफाई रखने के लिए भी समझाया। कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत कुपोषण को दूर करने के लिए व समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में जहां कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक है, वहां कुपोषण से लडऩे के लिए इस अभियान के तहत जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ब्रिज नट मंडली फरीदाबाद द्वारा 168 गाँवों/जगह में की जा रही है। इसमें प्रस्तुति के साथ-साथ सभी को पोषण की शपथ भी दिलाई जा रही है। इसमें कलाकार सभी को पोषण के पांच सूत्र, सुनहरे हजार दिन, पोष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलाकारों ने विभिन्न किरदार निभाते हुए आंगनवाडी में होने वाले कार्यक्रम गोदभराई एवं अन्नप्राशन की प्रस्तुति नाटक में दी। उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री मातरु वंदना योजना तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे में भी जनता को अवगत कराया। इस मौके पर जिला संयोजक विकल लोहिया, सुपरवाइजर मधु, माया, आंगनवाडी वर्कर तथा हेल्पर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गांव की सरपंच संतोष देवी ने भी सभी का धन्यवाद किया।