Faridabad News, 14 Jan 2021 : पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद के तत्वाधान में खुशियों के त्यौहार लोहड़ी को सेक्टर-10 कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रधान एवं समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने समस्त शहरवासियों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा यह त्यौहार सबके घर में खुशियां लेकर आता है। उन्होंने बताया लोहड़ी के बाद मौसम में परिवर्तन आ जाता है, चारों ओर प्रकृति की खूबसूरती दिखाई देने लगती है। बीमारियों का प्रकोप कम हो जाता है, और वादियां खिल उठती हैं। उन्होंने कहा लोहड़ी का त्यौहार पूरे देश में प्रेम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। अब इस त्यौहार को सभी जाति, धर्म और पंथ के लोग मनाने लगे हैं।
श्री अरोड़ा ने बताया पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद में लंबे समय से काम कर रही है, और संस्था के माध्यम से गरीब, कमजोर और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। संस्था द्वारा समय-समय पर जांच शिविर, रक्तदान शिविर, कंबल वितरण जैसे पुनीत कार्य किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंद समाज का भला हो सके। उन्होंने कहा वह अपने सभी साथियों और समर्थकों के आभारी हैं कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस अवसर पर राजकुमार खत्री, वाई पी भल्ला, जगदीश वर्मा, दीपक छावड़ा, शीतल लूथरा, केबीसी विनर डॉ वंदना, अमरजीत जुनेजा, श्रीमती गीता, विनोद मग्गू, अवतार मित्तल, संदीप वर्मा, बाबाजी, जुगल किशोर, नरेश हांडा, राकेश वाधवा, सुनील गक्खल, जवाहर वर्मा, संजय भटेजा और नीतिश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।