Faridabad News, 15 Jan 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की एनएसएस विंग ने आईक्यूएसी के सहयोग से 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया ताकि छात्रों में स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं के बारे में जागरूकता और ज्ञान फैलाया जा सके और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में कैसे लिप्त किया जा सके, ताकि उन्हें वर्तमान मुद्दों और रुझानों के बारे में पता चल सके, जिनका भारत जैसे विकासशील देश सामना कर रहा है।
प्रिंसिपल निदेशकडॉ संजीव शर्मा और रजिस्ट्रार एंड वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ाकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की निदेशक डॉ रश्मि भार्गव और उनकी टीम के सदस्यों डॉ कविता गोयल, सीए अलका नरूला, श्री सचिन नरूला और श्री समीर चोपड़ा केप्रयासों से “स्वामी विवेकानंद जीकी शिक्षाएं” और “राष्ट्र निर्माण में युवाओं कायोगदान” विषयों पर अंग्रेजी और हिंदी में एक अंतर महाविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विभिन्न कॉलेजों से कुल 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं और अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कीसुश्री नेहा गेराऔरश्री अमुल्या पचौरी ने प्रथम स्थानसंयुक्त रूप से हासिल किया, दूसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय फॉर वूमेन, फरीदाबाद की सुश्री पूजा कुमारी ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान राजकीय पीजी कॉलेज के श्री सचिन गुप्ता सेक्टर 9, गुरुग्राम और सुश्री साक्षी चौधरी, डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, यमुना नगरने संयुक्त रूप से साझा किया।
हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री रुकसाना खान, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14, गुरुग्राम और डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की सुश्री पूजा वर्मा ने संयुक्त रूप से हासिल किया, दूसरा स्थान,सुश्री याशी, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14, गुरुग्राम और तृतीय स्थान श्री कृष्ण गर्ग, अग्रवाल कॉलेज, बल्लूगढ़, फरीदाबाद ने प्राप्त किया।