Faridabad News, 17 Jan 2021 : थाना सेक्टर 58 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार व उनकी टीम ने अवैध शराब के साथ आरोपी धीरज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के कब्जे से 200 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब का अवैध धंधा करता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को झाड़सेटली से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग ठेकों से शराब लेकर आता है और आगे बेच देता है।
आरोपी धीरज पुत्र प्रेमचंद बिहार का रहने वाला है जो फिलहाल सेक्टर 56 में रह रहा था।
आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।