फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल फरीदाबाद में हुई कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत

0
1427
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Jan 2021 : डॉ. रवि शेखर झा, सीनियर कंसल्‍टैंट एवं एचओडी-पल्‍मोनोलॉजी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल, फरीदाबाद पिछले कई महीनों से कोविड मरीज़ों का इलाज करने के बाद, आखिकार वह बहु-प्रतीक्षित क्षण आ ही गया। फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल, फरीदाबाद में सबसे पहले वैक्‍सीन प्राप्‍त करना वाकई अभिभूत करने वाला अनुभव था। सरकार ने देश में वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू कर प्रशंसनीय कदम उठाया है। यह पूरी प्रक्रिया बेहद सुव्‍यवस्थित है और सरकारी अधिकारियों के अलावा मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ इस पूरे अभियान पर नज़र रखे हुए हैं। उन्‍होंने यह सुनिश्चित किया है कि यह अभियान सुगमतापूर्वक संचालित हो। यह प्रत्‍येक भारतीय के लिए गर्व का अवसर है और मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस अभियान में सहयोग कर इसे भारी सफलता दिलाएं, ताकि हम जल्‍द से जल्‍द भारत को कोविड मुक्‍त बना सकें।
डॉ संजय कुमार, डायरेक्‍टर-कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल, फरीदाबाद फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल, फरीदाबाद में वैक्‍सीनेशन के पहले दिन मुझे सबसे पहले कोविड वैक्‍सीन की पहली खुराक दी गई और इसे लेना एकदम सुरक्षित है। मैं देश में सभी को वैक्‍सीनेट करने के उद्देश्‍य से आरंभ किए गए इस महत्‍वपूर्ण अभियान के सुगम आयोजन के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं। भारत विश्‍व में सबसे बड़ा वैक्‍सीनेशन अभियान चला रहा है और मैं इसके जरिए एक कोविड मुक्‍त भारत का सपना देख रहा हूं। मैं सभी से बढ़-चढ़कर इस अभियान को समर्थन देने का आह्वान करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here