मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के 14वें संस्करण की हुई शुरुआत

0
986
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2021 : मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई जिसमें कुल 25 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें भाग ले रही है । श्री संजय जून, (आईएएस) कमिश्नर, फरीदाबाद डिविजन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । इनके साथ 25 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि और मानव शिक्षण संस्थान(MREI) के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष, डॉ. अमित भल्ला, MREI, डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, MREI, सरकार तलवार, निर्देशक, खेल, MREI शामिल हुए।

आज पहला लीग मैच ACE और TCS के बीच खेला गया और ACE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। TCS ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 296 रन बनाकर जीत हासिल की। TCS से नितिन ने 49 बॉल में 113 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पदक हासिल किया । वहीं ACE टीम ने 17.3 ओवर में 10 विकेट पर 197 रन बनाए।

श्री संजय जून ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और खेल का महत्व खिलाड़ियों को समझाया।

मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि “मानव रचना में खेल अवसंरचना को हमने पूरे दिल से बनाया है और इस 14 साल से चली आ रही कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज कप की परंपरा के जरीए हम डॉ. ओपी भल्ला के सपनों को नई उचाईयों पर ले जाने का काम कर रहे है”

मारुति सुजुकी (गुरुग्राम) सहित दिल्ली एनसीआर के प्रमुख 25 कॉरपोरेट- हीरो मोटोकॉर्प(गुरुग्राम), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉटर्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन(दिल्ली), एसीई(फरीदाबाद), होंडा कार्स(ग्रेटर नोएडा), आजतक(दिल्ली), एशियाई अस्पताल(फरीदाबाद), सर्वोदय अस्पताल(फरीदाबाद), एनएचपीसी(फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण(दिल्ली), IIFL-वेल्थ(दिल्ली), एडिडास(गुरुग्राम),डीडी न्यूज (दिल्ली),मेटाफब(फरीदाबाद), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS), इरॉन इंटरनेशनल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, एचपीएल, ग्लेन इंडिया, वेव इन्फ्राटेक, आर्किटेक्ट स्पोटर्स ट्रस्ट और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान(फरीदाबाद), इस साल कप लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच IIFL-वेल्थ(दिल्ली) और एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के बीच खेला गया।

मानव रचना का 14वां क्रिकेट कॉरपोरेट क्रिकेट कप 2021 में 51 मैच खेले जाएंगे जिसमें 6 समूहों में प्रत्येक समूह 4-5 टीमों के साथ बांटा जाएगा। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे फिर नॉकआउट मैच होंगे। हर सूमह में से 2 टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 27 मार्च 2021 को खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here