मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
844
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Jan 2021 : डीएवी महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ सविता भगत जी ने छात्रों को एक मतदाता होने के नाते जागरूक रहने के लिए अनुरोध किया और उन्हें समझाया कि मत दान का कितना महत्व है और एक वोट भी एक अच्छे प्रजातंत्र को लाने में अपना योगदान दे सकता है।उन्होंने कहा कि अपनी पसंद का नेता व लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर हर मतदाता को 5 साल बाद मिलता है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए।डॉ सविता भगत ने छात्रों को समझाया कि यदि आप अच्छी सरकार लाने में भागीदारी नहीं करेंगे तो प्रजातंत्र का अर्थ सार्थक नहीं हो पाएगा।इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सचदेवा व उप संयोजक वंदना ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रों को अपना मतदान कार्ड बनाने की प्रक्रिया स व उन्हें प्रेरित किया कि समाज अगर स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए देश के हित के लिए अपने मत का योगदान दें तो एक अच्छी सरकार का निर्माण हो सकता है। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपने प्रश्नों को प्राचार्य महोदया के साथ सांझा किया।छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और कुछ छात्रों ने स्वयं भी मतदान की महत्ता दूसरे साथ छात्रों से सांझा की। बच्चों को इस अवसर पर अपने मत के सफल प्रयोग के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा शर्मा, डॉ प्रियंका , डॉ प्रिया डॉ नीरज व रविंद्र कोर भी शामिल रही।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती वंदना ने प्राचार्य महोदय का धन्यवाद किया कि ऐसे कार्यक्रम के लिए वह सदा प्रेरित करती रहती हैं और इस अभियान में शामिल होने के लिए छात्रों को भी प्रोत्साहित किया व शाबाशी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here