डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हवन-यज्ञ आयोजित

0
1122
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Feb 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हर महीने की शुरुआत में हवन करने की परंपरा का पालन करते हुए 2 फरवरी, 2021 को हवन यज्ञ करवाया गया, जिसमें डॉ. आशिमा टंडन ने यजमान के रूप में यज्ञ किया। दो साल पहले 2 फरवरी, 2019 को डीएवीआईएम में शामिल होने पर प्रधान निदेशक डॉ संजीव शर्मा ने संस्थान में आर्य समाज समिति स्थापना की और हर महीने हवन करने की प्रथा शुरू की। डीएवीआईएम के साथ दो साल पूरे होने पर उन्होंने संस्थान को अगले स्तर तक ले जाने के अपने सपने को मूर्त रूप देने में मदद करने के लिए पूरी टीम को अपना दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के नए भवन के निर्माण को लेकर डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, डॉ. महेंद्र बिश्नोई, डॉ. आशीष गोयल के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीचिंग और नॉनटीचिंग स्टाफ को संबोधित किया और फैकल्टी की तारीफ की कि उन्होंने कोरोना टाइम के दौरान बहुत मेहनत की जिसकी वह खुलकर प्रशंसा करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here