Faridabad News, 13 Feb 2021 : रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद ग्रेटर और सिंगर द्वारा नवादा गांव एन.आई.टी.में चलाए जा रहे ‘ दादी रानी स्किल सेंटर’ में छह महीने का कोर्स पूरा करके सर्टिफ़िकेट पाने वाली सोलह युवतियों को रोटरी के मेंबर्स द्वारा सोलह सिलाई मशीन भेंट की गयी। इस सेंटर की मुख्यअध्यापिका पूजा ने एक वस्त्रों की प्रदर्शनी आयोजित की जिसमें सेंटर में कोर्स करने वाली युवतियों ने अपने बनाए हुए वस्त्रों को पहनकर रैम्प वॉक कर प्रदर्शित किया । इस सेंटर को सफल बनाने में सिंगर की दया मैडम व पूजा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद राकेश भड़ाना ने सेंटर को चलाने में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगर की अल्पनासरना, और रोटरी के ए. जी. ए. एस. लाम्बा मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्टिफ़िकेट पाने वाली युवतियों को उनके सफल जीवन के लिए बधाई दी और कहा कि सेंटर द्वारा यह एक सराहनीय कदम हे जिसमे महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा हे। इस मोके पर प्रधान संजय चंडोक, सचिव नरेश मलिक, ख़ज़ांची दलिप वर्मा, सिनीयर मेम्बर अमित जोनेजा, सुभाष तनेजा,अजय नाथ,एस. श्रीवास्तव उपस्थित रहे।