Faridabad News, 13 Feb 2021 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग जी.आई.ई. की ओर से बजट परिचर्चा का आयोजन विभागाध्यक्षिका डॉ. अर्चना भाटिया के निर्देषन में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बजट 2021 से संबंधित आधार-भूत जानकारी प्रदान की गई। परिचर्चा में कॉलेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने भी बजट जानने तथा समझने की महत्व पर प्रकाष डाला कार्यक्रम में आमंत्रित विषेशज्ञ सी.ए. अमित पुण्यानि, सी.ए. कनिका गुप्ता और सी.ए. योगेष सिंह ने बजट से संबंधित जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था विषेशज्ञों से प्रष्न-पूछकर अपनी षंकाओं का समाधान किया।
परिचर्चा में विभाग के सीनियर प्रोफेसर श्री मुकेष बंसल तथा डी.पी.वैद्य जी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अंजू गुप्ता तथा डॉ. अर्चना सिंघल के प्रेरक प्रयासों से परिचर्चा को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मंच संचालन का कार्यभार विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री दिव्या ने संभाला।