Faridabad News, 22 Feb 2021 : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा दो दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट 20-21 फरवरी 2021 जेसी बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद में हुआ समापन। जिला मिडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि इस अवसर पर बड़खल विधायका श्रीमती सीमा त्रिखा, जी फरीदाबाद फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद मेहता जी, श्री बंटू जी सेक्रेटरी फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद, रहमान जी अध्यक्ष हरियाणा ज्वैलरी एसोसिएशन फरीदाबाद,उमेश जी द्वितीय प्रांत प्रचारक क्रीड़ा भारती, श्रवण जी क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक हरियाणा प्रांत, संदीप जी क्रीड़ा भारती जिला सचिव फरीदाबाद, एम एस नगर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, इस फुटबाल टूर्नामेंट में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका आयोजन अभाविप फरीदाबाद, और फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा जेसी बोस विश्वविद्यालय में किया गया,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बड़खल विधायक का सीमा त्रिखा जी ने कहा एबीवीपी के पुरी टीमों को बधाई देती हूं। विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद करना चाहती हूं कि खेलने वाले और खिलाने वाले दोनों ही युवा हैं। आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई जीतने का अहकार नहीं हारने का गम नहीं होना चाहिए। मैं कभी नहीं बोलती कि मैं हार गई थी मैं कहती हूं गिनती में कम थी दिलों में ज्यादा थी आप सभी भी गिनती में कम रहे हैं पर दिलों में ज्यादा हैं। हम पर्फेक्ट नहीं हो सकते हैं पर बेहतर हो सकते हैं। इसी भावना के साथ खेल की भावना हो खेलते वक्त पूरी तरह से जोश उमंग उत्साह के साथ खेले। फाइनल मैच पलवल और अटाली के बीच खेला गया, प्रथम स्थान पर पलवल की टीम रही जिसको ट्रॉफी एवं 11,000 कैश देकर सम्मानित किया गया, दूसरे स्थान पर अटाली की टीम रही जिसको ट्रॉफी और 5100 रुपए कैश इनाम दिया गया, तीसरे स्थान पर आजाद एफसी व वाईएमसीए रही दोनों टीमों को 2100-2100 सौ कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभाविप प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद भड़ाना, जिला प्रमुख सरोज कुमार, जिला संयोजिका प्रीति नागर नवीन देशवाल, राहुल राणा, हेमंत राघव, जगदीश चंदीला, गौतम भड़ाना, चिराग वत्स, हिमांशी, गायत्री राठौर, कृष्णा पांडे, संचित शर्मा, छबील शर्मा, कुशल यादव समेत अनेक कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।