New Delhi News, 27 Feb 2021 : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल योजनाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें साकार करने में अपना योगदान देते हुए मॉडर्न स्टेज इवेंट्स द्वारा ग़त दिनों दिल्ली के ऐरोसिटी में स्थित रॉसेट हॉउस में इंडिया डिज़ाइनर शो का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में पली-बड़ी और हाल ही में फ़रीदाबाद की रहने वाली जानी-मानी सुपर फ़ैशन और सेलिब्रिटी मॉडल, श्रीमति गीता रायकवाड़ ने डिज़ाइनर, श्री एस. मित्तल के डिज़ाइनर ब्रांड – कैलाश चंद सिल्वर एंड गोल्ड वर्क के लिए रैंप वॉक कर समारोह की शोभा बढ़ाई! श्रीमति रायकवाड़ बताती हैं कि “इस अनूठे फ़ैशन शो में रैंप वॉक करके ना सिर्फ़ मेरा अपना, बल्कि मेरे पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है!”
इस अनूठे फ़ैशन शो के आयोजक, आर. अग्रवाल बताते हैं कि यह विश्व का पहला ऐसा फैशन शो रहा है, जिसमें रैंप पर सिल्वर और गोल्ड वर्क को बॉडी पर लगाकर रैंप वॉक प्रस्तुत की गई!