Faridabad News, 04 March 2021 : पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने आज अपने कार्यालय सेक्टर 21 सी में सभी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उनके कार्यों की समीक्षा की।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 85, ऊंचा गांव, सेक्टर 30, बडकल, डीएलएफ, सेक्टर 48, बीपीटीपी को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
आपको बताते चलें कि पुलिस कमिश्नर ने वर्ष 2021 की शुरुआत में सभी क्राइम ब्रांच अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की थी और मीटिंग में उनको लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी, अवैध हथियार, नशा तस्करी, पियो, बेल जंपर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर इनको सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश जारी किए थे।
पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के आदेश पर खरी उतरते हुए क्राइम ब्रांच ने जनवरी और फरवरी माह में विभिन्न मामलों में संलिप्त करीब 550 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने फरवरी माह में 266 मामले सुलझाए है जिसमें 4 मर्डर, 5 लूट/डकैती की कोशिश के तहत, 18 धोखाधड़ी के मामले, 16 छीना झपटी के मामले, 21 चोरी, 75 वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट के 33, एनडीपीएस के 20 के अलावा गैंबलिंग, एक्साइज एक्ट, पियो और बेल जंपर के तहत कई मामले सुलझाए हैं।
फरवरी माह में क्राइम ब्रांच ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से 29 देसी कट्टा/देसी पिस्तौल, 13 बटन दार चाकू और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इसके अलावा 20 गांजे के मामले दर्ज कर आरोपियों से 80 किलो गांजा, 1 किलो 400 ग्राम सुल्फा, 537 इंजेक्शन, 45 टेबलेट बरामद हुई हैं।
पुलिस ने फरवरी माह में गिरफ्तार 300 आरोपियों से 4 लाख ₹24000 कैश बरामद किए हैं।
इसके अलावा वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते 46 मोटरसाइकिल, 8 स्कूटी, 13 कार बरामद की गई है।
इसके अलावा आरोपियों से चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाते हुए 8 सोने की चैन, 54 सोने की अंगूठी, 7 सोने की चूड़ियां, 10 मंगलसूत्र, 139 सोने की नोज पिन, और 66 ईयर रिंग्स बरामद की है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच सक्रिय रूप से कार्य करते हुए कड़ी मशक्कत करके अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।
पुलिस ने नाजायज असला, गांजा सुल्फा में संलिप्त नशा तस्कर, घरों में चोरी, राहगीरों से छीना झपटी और वाहन चोरी करने के मामले में अधिक से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिसके चलते पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी और फरवरी में अपराधों में 70% की गिरावट देखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया की प्रोएक्टिव क्राइम ब्रांच है जोकि भारत के विभिन्न क्षेत्रों से अपराधियों को दबोच लाती है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी क्राइम ब्रांच हर महीने अपना लक्ष्य निर्धारण करें और संकल्प ले कि उनको ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना है।
उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते रहे। इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी माह के लिए नए टारगेट निर्धारित किए गए।
मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ करने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि खतरनाक प्रवृति के अपराधी समाज में अशांति फैलाकर लोगों में डर का माहौल पैदा करते हैं। इसलिए उनका लक्ष्य है ऐसे मुजरिमों को गिरफ्तार करके उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए।
बैठक का समापन करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच अधिकारी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते रहें और अपराधियों की धरपकड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाते रहे।