अजय चौटाला के जन्मदिवस पर स्कूली बच्चों को बांटी चाकलेट और फ्रूटी

0
989
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 March 2021 : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला के 60वें जन्मदिवस पर आज जजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष लोहिया ने श्रमिक शिक्षा समिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में छात्र एवं छात्राओं को चाकलेट व फ्रूटी बांटी। इस मौके पर समिति के चेयरमेन सुन्दर लाल, उपाध्यक्ष परवीन आर्य, प्रधान वीरेन्द्र मखीजा, उपप्रधान गजे सिंह, महासचिव राजन सिंह, सहसचिव लक्ष्मी चन्द, कोषाघ्यक्ष दिनेश बंसवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, विजय यादव, मनगनू झा, राहुल, गौरव, मिन्टू कुमार, सोनू ठाकुर, मोहम्मद शहिद व सुब्रत शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर मनीष लोहिया ने अजय चौटाला जी की लंबी आयु व स्वास्थय की भगवान से प्रार्थना की। उन्होनें कहा कि अजय चौटाला ने हमेशा युवाओं को एक नई राह दिखाई है और उनके उचित मागदर्शन ने पार्टी को नई बुलदियों तक तो पहुंचाया ही है साथ ही साथ युवाओं को भी आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। मनीष लोहिया ने कहा कि अजय चौटाला पार्टी के मजबूत स्तंभ है जिनकी छत्रछाया में पार्टी को मजबती मिली है और उनके कुशल नेतृत्व, सादगी और मृदुभाषी होन के कारण भारी संख्या में 36 बिरादरियों के लोग जजपा से जुड़े है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here