बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोक के लिए जागरूकता ज़रूरी : बिजेंद्र सैनी

0
984
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 March 2021 : फरीदाबाद के डिप्टी यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार 15 दिनों के लिए स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है आज सुबह वर्ल्ड स्ट्रीट ओमैक्स नहर पार एवं बीपीटीपी चौक पर जन जागरण सड़क सुरक्षा पर किया गया जिसमें लोगों को समझाया गया की नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत जागरूक किया गया कि आप सभी ट्रैफिक नियम को पालन करें वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम से घर पर भी आ सकता है रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बताया की नया मोटर वहीकल एक्ट जो की पूरे देश में सितम्बर 2019 से लागू कर दिया है इस एक्ट के अनुसार 10 गुना जुर्माना पुलिस के द्वारा लिए जा रहा है परंतु अभी तक सभी लोगों को नया सड़क क़ानून की जानकारी पूरी तरह नहीं है सीसीटीवी के माध्यम से जब उनका चालान 10 गुना बढ़कर घर पहुँचता है तो वो दुखी होते हैं यहाँ आए माता पिता को समझाया कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे वरना आपको जेल हो सकती है साथ में 25000 रुपए का जुर्माना हो सकता है बीपीटीपी चौक पर ऑटो वालों को समझाया गया कि अपनी ऑटो पर जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा ले और लोगों को समझाया ज़ेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके।

आज इस जागरूकता अभियान में स्टेट रोड सेफ़्टी काउन्सिल सदस्य सरदार देवेन्द्र सिंह, रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, सौरव बिंदल, अंकुर शरण, जसप्रीत, जसबीर सिंह व अन्य लोग मोजूद रहे स्पेशल अभियान में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं हमारे पूर्व सब इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने साईकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और यहां पर साइकिल रैली भी निकाली गई इस अभियान में गरीफा ग्रेटर फरीदाबाद के प्रेसिडेंट निर्मल कुलश्रेष्ठ एवं कैप्टन सतेंद्र सिंह जी ने एवं रेनू खट्टर व विमल खंडेलवाल और हमारे सुरेंद्र दहिया, अंकुर शरण ने पूरे प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here