फरीदाबाद के कोंग्रेसियो ने मनाया शहीदी दिवस

0
606
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 March 2021 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने शहीदी दिवस पर एच 5 स्थित शहीद भगत सिंह चौक परशहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि वीरता एवं पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। बलजीत कौशिक ने कहाकि शहीद भगत व भारत देश की रक्षा करते हुए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। ऐसे महान लोगो को नमन करता हु। उन्होंने कहाकि आज के नौजवानों को ऐसे महान योद्धाओं के मार्ग पर चलना चाहिए। हम शहीद भगत सिंह जैसे महान सपूतों को उनकी जयंती तथा पुण्यतिथियों पर ही याद करने लगे हैं, जबकी वह हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिनको हमें सुबह शाम याद करना चाहिए, क्योंकि उनकी बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि हम अधिक से अधिक सडकों व भवनों का नाम इन महान सपूतों के नाम पर रखें ताकि हमारी अगली पीढियां इनके जीवन से सबक ले सकें।

श्री कौशिक ने कहाकि देश के युवाओं को शहीद ए आजम से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों से दोस्ती करनी चाहिए। जौ कौम अपने शहीदों को भुला देती है उसका भविष्य कभी भी उज्जवल नहीं होता। उन्होनें कहा कि हमें भी देश के शहीदों की तरह निडर होकर किसी भी समय अपने देश के लिए बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के युवाओं को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी क्योकि जब जब युवा जागा है देश का संकट भागा है।उन्होंने कहाकि बड़खल की विधायक के बड़ी शर्म की बात है इस भगत सिंह चौक के कुछ ही दुरी पर उनका निवास है रोजाना वह यहाँ से गुजरती है लेकिन उनका ध्यान इस भगत सिंह चौक की तरफ नहीं जाता जिसकी हालत बद से बत्तर है आवारा पशु घूमते है। उन्होंने कहाकि की अगर जल्द ही इस चौक को सुधारा नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर डा.सौरभ जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस,डॉ एम पी सिंह, एडवोकेट विनोद कौशिक,कांग्रेस महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी,सुनीता फागना,गजना लांबा,युवा कांग्रेस के डॉक्टर पराग गौतम, सुभाष मावई, रजत नायर, बादल ठाकुर, यश ,कल्याण, दीपक कुमार, साहिल पठान, सुच्चा कहलोन, बल्ली भड़ाना, राजा खान आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here