श्री विजय रामलीला कमेटी संस्था का सुनील कपूर को एक बार पुनः चेयरमैन नियुक्त किया गया

0
742
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 March 2021 : एन.आई.टी स्थित शहर की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विजय रामलीला कमेटी जो की पिछले 70 सालों से ना केवल धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती आ रही है बल्कि समाज में धर्म ध्वजा लहराती युवा पीड़ी को सनातन संस्कृति और रामायण से जोड़ती आयी है। दिनांक 24 मार्च 2021, रात्रि 8 बजे संस्था में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार जारी सीलिंग को लेकर एक विशेष जनरल बॉडी की बैठक बुलवाई गयी जहाँ बोर्ड के सामने ज़मीन से जुड़े सभी कानूनी और राजनैतिक मुद्दों को रखा गया। चल रही परिस्थितियों और पिछले चार साल में संस्था में हुए विकास को ध्यान में रखते हुए इसी बैठक में सरपरस्तों की हाज़िरी में द्विवर्षीय चुनाव संपन्न किये गए जिसमे सर्व सहमति और पूर्ण बहुमत से श्री सुनील कपूर को एक बार पुनः संस्था का चेयरमैन नियुक्त किया गया। सौरभ कुमार जो की पिछले निरंतर 8 सालों से संस्था के महासचिव हैं फिर से महासचिव पद पर नियुक्त हुए। रामायण मंचन हेतु सुरिंदर सराफ और अशोक नागपाल भी तीसरी बार निर्देशक चुने गए। टेकचंद नागपाल ने वाईस चेयरमैन का पद ग्रहण किया, वैभव लड़ोइया सह सचिव, हिमांशु अरोड़ा कन्वीनर और सुशील नागपाल धर्मशाला इंचार्ज रहे इसी के साथ कार्यकारिणी के अन्य सदस्य-दिनेश बंसल, जतिन भाटिया, नितिन शर्मा, तरुण भाटिया सभी ने पुनः अपने पदों को संभाला और कमेटी के चुनाव पूरे हुए। बोर्ड का कहना है कि वो एक बार फिर से मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम को जन मानस के जीवन में उतारने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here