मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को करेंगे एफएमडीए की पहली मीटिंग की अध्यक्षता : उपायुक्त यशपाल

0
577
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 April 2021 :  उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले प्रात: 11:00 बजे लघु सचिवालय के छठे तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की पहली मीटिंग में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 02:00 बजे एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में नगर निगम फरीदाबाद के सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी) सहयोगियों के साथ मीटिंग को भी संबोधित करेंगे। उपायुक्त यशपाल ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम स्थलों का दौरा भी किया और एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों की मीटिंग भी ली।

मीटिंग में संबोधित करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे के समय कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना है। उन्होंने बताया कि एफएमडीए के लघु सचिवालय स्थित कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही 25 लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-12 एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम फरीदाबाद के सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी) सहयोगियों के साथ मीटिंग करेंगे। यहां वह पौधारोपण करेंगे और आईओसीएल द्वारा भेंट किए गए कुछ ई-वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए इस कार्यक्रम में भी सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किया गया है। मीटिंग में डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, एसीपी सीआईडी राजकुमार, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, डीएसपी सीआईडी मनीष, एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव, एसीपी लॉ एंड आर्डर महेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here