February 19, 2025

आरडब्ल्यूए सेक्टर-46 द्वारा लगाया गया निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर

0
102
Spread the love

Faridabad News, 09 April 2021 : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केसों से आमजन को बचाने के उदेश्य से रैजीडेंस वेलफेयर एसोएिशन सेक्टर-46 के प्रधान राजसिंह बैंसला के कार्यालय पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर को लगाने में भाजपा मेवला मंडल अध्यक्ष हरिश खटाना और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधान राजसिंह बैंसला ने कहा कि देश में इस समय कोरोना की लहर एक बार फिर चल पड़ी है और यह बिमारी दोबारा विकराल रूप ना ले इसको लेकर सभी को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवा लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर पूरे देश के साथ साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति को सुरक्षित रखना चाहते है तभी तो उनके आदेश पर रोजाना काफी संख्या में फरीदाबाद में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे है जिससे कीमती जिन्दगियों को बचाया जा सके। इस मौके पर हरिश खटाना ने कहा कि बडखल की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की देखरेख में कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए अपने पूरे विधनसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम युद्धस्तर पर चलाए जा रहे है। उन्होनें कहा कि जल्द ही देश व प्रदेश से कोरोना नामक महामारी पर काबू पा लिया जाएगा। हरिश खटाना ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अलावा टीकाकरण अवश्य करवाएं, भीड़भाड़ से दूर रहें, दो गज की दूरी रखें, श्वसन शिष्टाचार रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनिटाइज करें तथा मास्क अवश्य पहनें। इस अवसर पर धर्मबीर खटाना,सीनियर सिटिजन एण्ड कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन के आर.के पंत, आनन्द रूवरूप, टी.आर गुगलानी सहित कई लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *