Faridabad News, 12 April 2021 : रविवार को अम्बिका शर्मा, संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष- देव मानव सेवा ट्रस्ट व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच, केसरिया भारत अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने फरीदाबाद जिला संयोजक मोनिका गुप्ता जी के संयोजन में फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित दीन बन्धु सर छोटू राम लाइब्रेरी में शाम 5 बजे कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित टिपरचंद शर्मा जी रहे। इस ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में ड्रीम इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्लम स्कूल के सभी वर्ग और कक्षा के बच्चों ने बढ़चढ़ भाग लिया और एक से बढ़कर एक जागरूकता संबंधित चित्रकलाएं बनाई। चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को टिपरचंद शर्मा के कर कमलों से गोल्ड मैडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड 19 बहुत फैल चुका है और जनता में जागरूकता की कमी है। इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता रखी गई है ताकि जनता में जागरूकता आये और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का प्रयोग करके खुद को स्वस्थ व सुरक्षित रखें। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चे, टिपरचंद शर्मा, अम्बिका शर्मा, एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट, तरसेम शर्मा जी, मोनिका गुप्ता जी, संगीता नेगी, साधना बिस्वास, रेनू शर्मा, प्रतिमा शर्मा, दिनेश कुमार, ब्रिज मोहन, आदि मौजूद थे।