केंद्र सरकार व आरबीआई को चाहिए कि वह मोराटोरियम जैसी सुविधाओं पर तुरंत विचार करे : राजीव चावला

0
794
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 May 2021 : आईएम‌एस‌एम‌ई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने उद्योग प्रबंधकों व समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे कोरोना की गंभीरता को समझें और जहां तक संभव हो अपने घरों में बने रहें।

श्री चावला जो स्वयं फरीदाबाद में कार्यरत कोरोना सेवा केंद्र के संचालन से जुड़े हुए हैं, के अनुसार हालात वास्तव में काफी गंभीर है और स्वस्थ सुविधाओं को लेकर भी विभिन्न कारणों से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

श्री चावला के अनुसार वर्तमान में आवश्यकता इस बात की है कि सोशल डिस्टेंस तथा कोरोना मानकों की पालना अवश्य करें, ताकि इस वायरस व इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चावला ने कहा है कि हांलांकि उद्योगों को अनुमति के साथ कार्य करने की आज्ञा है, परंतु जिस प्रकार बड़े उद्योग ने स्वेच्छा से लाकडाउन के सिद्धांत को अपनाया है, आवश्यकता पड़ने पर हमें भी इसी राह पर कदम बढ़ाने चाहिए, इसके साथ ही श्री चावला का कहना है कि सरकार को भी चाहिए कि वह उद्योगों की स्थिति को समझें और उद्योगों को वेतन, ईएमआई व अन्य आवश्यक खर्चे के लिए धन उपलब्ध कराए।
श्री चावला के अनुसार केंद्र सरकार व आरबीआई को चाहिए कि वह मोराटोरियम जैसी सुविधाओं पर तुरंत विचार करे।

आपने केंद्र व राज्य सरकारों सहित समाज के सभी वर्गों से कोरोना अभियान में अपने अपने स्तर पर योगदान देने का भी आह्वान किया है।

श्री चावला ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर कोरोना की भयवता के चलते मिल रहे शोक संदेशों पर चिंता व्यक्त करते कहा है कि आवश्यकता इस बात की है कि हम स्वयं भी बचें और दूसरो को बचाने के लिए कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here