Nuh News, 18 May 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ बटन दबाकर मुख्यातिथि श्री धीरेंद्र खड़गटा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद नूंह ने किया और कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस वैश्विक महामारी के चलते सराहनीय कार्य कर रहा है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री व जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक नूंह अशरफ मेवाती ने बताया कि परिषद 17 मई से 6 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें 36 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और प्रदेशभर के बच्चे प्रतियोगिताओं में घर बैठे शिरकत करेंगे। बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बच्चों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को निखारना है।
इन प्रतियोगिताओं प्रतिभागी वेबसाइट www.childwelfareharyana.com पर लिंक कर प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस आयोजन से न केवल बच्चे उबाऊपन से बचेंगे बल्कि वे सक्रिय व मानसिक विकास होगा।